Site icon News Alrt

RR vs KKR Match Update IPL 2024

RR vs KKR Match Update

मैच अपडेट – बारिश के कारण टॉस में देरी है!! राजस्थान बनाम कोलकाता!!! संजू सैमसन बनाम श्रेयस अय्यर!! इंडियन टी20 लीग का मुकाबला नम्बर-70 अब इन दो टीमों के बीच गुवाहाटी में खेला जाना है| लीग स्टेज का ये आखिरी मुकाबला होगा जहाँ टॉप की दो टीम दो अंक के लिए लड़ेंगी|

हालाँकि कोलकाता जिसके पास अभी 19 अंक हैं वो अगर ये मुकाबला हार भी जाती है तो भी पहले ही पायदान पर रहेगी जबकि राजस्थान के लिए दूसरे पायदान पर बने रहने के लिए ये दो अंक बेहद ही ज़रूरी होगा| अगर संजू की सेना ये मुकाबला हार जाती है और हैदराबाद अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो वो 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर जा सकती है इसलिए राजस्थान कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगी|

अब बात करें आज के इस अहम मुकाबलों के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की तो जोस बटलर के जाने से राजस्थान को एक बड़ा झटका ज़रूर लगा है| यशस्वी के साथ-साथ खुद कप्तान संजू, इन फॉर्म बल्लेबाज़ रियान पराग, ध्रुव जुरेल और रोवमन पॉवेल को रन्स बनाने होंगे जबकि गेंदबाजी में यूजी चहल और आर अश्विन के साथ-साथ ट्रेंट बोल्ट को एक बार फिर से नाम मुताबिक़ प्रदर्शन करना होगा| दूसरी तरफ कोलकाता के लिए फिलिप साल्ट का ना होना उन्हें खला ज़रूर है लेकिन नितीश राणा ने आकर तगड़ी बल्लेबाज़ी की है जिससे बल्लेबाज़ी में संतुलन बना हुआ है|

 

उनके अलावा वेंकटेश, खुद कप्तान श्रेयस, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह से टीम को बड़े रन्स की दरकार होगी जबकि गेंदबाजी में इनके पास कई ऐसे हथियार हैं जो किसी भी वक़्त मुकाबले को अपनी तरफ पलट सकते हैं| तो अब ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि लीग स्टेज के इस आखिरी मुकाबले में कौन बाज़ी मारता है|

आज के मैच की ताजा अपडेट पाने के लिए यहां क्लिक करे

IPl 2024 today match live update

 

RBSE रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गई न्यूज के माध्यम से जाए, आप मार्कशीट भी डाऊनलोड कर सकते हैं।

हमारे न्यूज साइट पर अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन रखे । धन्यवाद 🙏

Exit mobile version