News Alrt

Accurate-Insightful-Timely-News

Trending

Urfi Javed Engagement Update : उर्फी जावेद ने कर ली सगाई! जानिए सच

Urfi Javed Engagement Trending With Hindu Boy अक्सर टाइट और शॉर्ट कपड़ो की वजह से सुर्खियों में रहती है । परंतु इस बार उर्फी जावेद अपने अपने कपड़ों की बजाय एक मजाक की वजह से सुर्खियों में हैं, जिसे सुनकर फैंस भी दंग रह जाएंगे।

जानते है ऐसी क्या मजाक कर डाली उर्फी जावेद ने

आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर सगाई वाली वायरल वायरल हुई है । इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है । जो जमकर सुर्खियां बटोर रही ह। वायरल तस्वीर में उर्फी जावेद के साथ एक शख्स भी बैठा नजर आ रहा है।

नोट- Latest and Important न्यूज अलर्ट पाने के लिए telegram group join करे

Telegram

वायरल फ़ोटो में एक शख्स के साथ Urfi Javed पंडित के सामने बैठी हुई हैं और पास में हवन कुंड भी नजर आ रहा है. इन तस्वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि उर्फी जावेद किसी हिंदू लड़के के साथ है… उर्फी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर trending हो रही है और कई लोगों ने इस पर खुशी जाहिर की है।

urfi Javed
Photo Source:Bollywood life

काले सूट में इन तस्वीरों में नजर आ रही हैं और उन्होंने माथे पर दुपट्टा पहन रखा है. इन वायरल तस्वीर से एक बात का साफ अंदाजा लगाया जा था है कि ये सगाई हिंदू रीति-रिवाज से हुई है. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। उर्फी जावेद की इन तस्वीरों पर जमकर फेन्स के कमेंट्स की झड़ी लगी हुई है.

सोशल मीडिया पर Urfi Javed EngagementTranding में

पोस्ट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘लगता है ये कोई हिन्दू लड़का है..’ तो इस पर कई लोगों ने खुशी जाहिर की और उर्फी को बधाई भी दी. लोग इस बात से भी हैरान हैं कि एक्ट्रेस ने हिंदू रीति-रिवाज से सगाई की. हालांकि, उर्फी जावेद की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

नोट- हमारे सभी यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया जरूर देवें और खबर को अपने ग्रुप में भी शेयर करें।

Loan In Bad Cibil – कम क्रेडिट स्कोर पर भी 10 लाख तक का ऋण उठा सकते हैं

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *